By: Aajtak.in

पाकिस्तान की सबसे सुंदर हीरोइन...बिना जिम जाए भी फिट, ऐसी है डाइट

(Credit: Instagram)

किसी भी सेलेब्रिटी के लिए फिट रहना काफी जरूरी है इसलिए सभी एक्टर-एक्ट्रेस अपने आपको फिट रखते हैं. 

फिटनेस है जरूरी

(Credit: Instagram)

फिट रहने के लिए वे लोग जिम में मेहनत करते हैं, अच्छी डाइट लेते हैं और गलत खाने से भी बचते हैं. 

ऐसे रहते हैं फिट

(Credit: Instagram)

इंडियन एक्ट्रेस की तरह पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी काफी फिट हैं. वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं.

(Credit: Instagram)

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस का नाम है नीलम मुनीर (Neelam Muneer)

(Credit: Instagram)

नीलम को दिल मॉम का दिया (2018) के लिए 8वें लक्स स्टाइल अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. वह छुपन-छुपाई, गलत नंबर 2, काफ कंगना जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

(Credit: Instagram)

नीलम 31 साल की हैं और वह काफी फिट हैं. पाकिस्तानी वेबसाइट के मुताबिक, वह काफी फूडी हैं लेकिन फिर भी उनका वजन कंट्रोल रहता है. 

(Credit: Instagram)

तो आइए जानते हैं नीलम मुनीम की फिटनेस का क्या सीक्रेट है? 

(Credit: Instagram)

नीलम मुनीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हमेशा ऑर्गेनिक चीजें ही खाती हैं और पैकेज्ड फूड्स से दूर रहती हैं.

(Credit: Instagram)

नीलम लिक्विड चीजों के साथ हरी सब्जियां, नट्स, होल ग्रेन, नॉनवेज खाना अधिक पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram)

चाय, कॉफी नीलम को काफी पसंद है.

(Credit: Instagram)


चीट मील में उन्हें डोनट्स और चॉकलेट खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram)


नीलम ने यह भी बताया था कि वह कभी जिम नहीं जातीं, बस हफ्ते में तीन दिन रनिंग करती हैं. 

(Credit: Instagram)

नीलम का मानना है कि दौड़ना सबसे इफेक्टिव एक्सरसाइज में से एक हैं और उससे काफी जल्दी रिजल्ट मिलते हैं. 

(Credit: Instagram)

नीलम कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं जिससे उनकी स्किन भी हेल्दी रहती है और बॉडी रिकवर हो जाती है.

(Credit: Instagram)