पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने सलीम करीम से शादी की है.
Credit: Instagram
शाहरुख खान के साथ रईस मूवी में दिखाई देने वाली माहिरा खान 38 साल की हैं और वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
Credit: Instagram
माहिरा खान ने एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस का राज बताया था. माहिरा ने बताया था कि वह बिना जिम जाए कैसे इतनी फिट रहती हैं.
Credit: Instagram
माहिरा खान ने बताया, 'मैंने कभी भी एक्सरसाइज नहीं की है. हां, लेकिन कराची की हर जिम में जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर कराया है लेकिन गई एक भी दिन नहीं. क्योंकि मुझसे एक्सरसाइज नहीं होती.'
Credit: Instagram
फिर जब माहिरा से पूछा कि जिम जाए बिना कैसे फिट रहती हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं पराठे भी खाती हूं लेकिन शरीर में फैट नहीं बनता क्योंकि मेरे अब्बा की तरफ से जेनेटिक्स अच्छे हैं.'
Credit: Instagram
'मैं काम बहुत करती हूं. कई बार मुझे भी लगता है कि मुझे थकान हो गई है या फिर बीपी कम हो गया है, शायद इसलिए भी टेंशन के कारण मेरा वजन नहीं बढ़ता.'
Credit: Instagram
'मैं खाना अच्छे से खाती हूं. जैसे मेरे दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट से होती है और उसमें मैं चीज ऑमलेट खाना पसंद करती हूं.'
Credit: Instagram
'लंच-डिनर में भी हमेशा घर का खाना पसंद करती हूं. वह खाने में दाल, दलिया, चावल, अंडे, चिकन, मटन, सब्जियां, सूप लेना पसंद करती हूं'
Credit: Instagram
'मैं जंक फूड नहीं खाती हूं क्योंकि मुझे खाना पसंद नहीं है.'
Credit: Instagram
'माहिरा रात में सिर्फ 3 घंटे सोती हैं. उन्हें रात में जागना काफी पसंद है और उस दौरान वह गाने सुनती हैं.'
Credit: Instagram
'माहिरा खान ने अपना ब्यूटी सीक्रेट बताते हुए कहा कि मैं हमेशा से नेचुरल प्रोडक्ट यूज करती हूं. मैं शहद में नींबू मिलाकर लगाती हूं और यही मेरी ग्लोइंग स्किन का राज है.'
Credit: Instagram