6 Mar 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा खान अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने वेट लॉस के बारे में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान बताया.
Credit: Instagram
निमरा खान से इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपने रिकॉर्ड टाइम में इतना वेट लॉस किया. आप क्या डाइट रूटीन फॉलो करती थीं?'
Credit: Instagram
निमरा ने बताया, 'हर जगह मेरी डाइट को अंडे वाली डाइट लिखा गया है.'
Credit: Instagram
'मैं सुबह 3 एग व्हाइट लेती थी. इसके आधे घंटे बाद एक सेब और फिर आधे घंटे बाद 1 ग्रीन टी लेती थी.'
Credit: Instagram
'सुबह भी यही, दोपहर भी यही और शाम में भी यही खाती थी.'
Credit: Instagram
'यही तीनों चीजें 7 दिन तक रिपीट की थीं. हालांकि ये 7 दिन वाली डाइट थी लेकिन इसे कोई नहीं कर पाया क्योंकि लोग 3-4 दिन से अधिक इस डाइट पर कंसिस्टेंट नहीं रह पाते.'
Credit: Instagram
'चौथे दिन वो गिवअप कर जाते हैं. सुबह के समय में हल्के गर्म पानी में चिया सीड्स, लेमन और हनी डालकर पीती थी.'
Credit: Instagram
'इसके बाद मेरा आठ किलो वजन कम हुआ था.'
Credit: Instagram
वीडियो...
Credit: Youtube/Samaa