By: Mradul Singh Rajpoot

'तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनाएं...' पाकिस्तानी दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल, जानें कौन हैं ये कपल

'कहानी सुनो' गाना पाकिस्तानी सिंगर और राइटर कैफी खलील (Kaifi Khalil) ने गाया है जो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल है. 

(Image credit: Instagram)

इस गाने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर्स ने रील्स बनाई हैं और अपनी पोस्ट शेयर की हैं.

(Image credit: Instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपने निकाह में दुल्हन के लिए 'कहानी सुनो' गाना गा रहा है.

(Image credit: Instagram)

दूल्हे ने इसके अलावा भी कुछ गाने गाकर अपने निकाह को यादगार बनाया.

(Image credit: Instagram)

दुल्हन काफी अच्छे से अपने दूल्हे के गाने को सुन रही है और उसके एक्सप्रेशन देखते ही बनते हैं.

(Image credit: Instagram)

वायरल होने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि यह कपल कौन है?

(Image credit: Instagram)

यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का है और यह कपल भी वहीं का है. दोनों की शादी दिसंबर 2022 में हुई है और यह वीडियो उसी समय का है.

(Image credit: Instagram)

दूल्हे का नाम सामी रशीद (Sami Rasheed) है और दुल्हन का नाम सेहर हयात (Sehar Hayyat) है. 

(Image credit: Instagram)

सेहर पाकिस्तानी टिक-टॉकर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं सामी पाकिस्तानी सिंगर, कंपोजर और लिरिसिस्ट हैं. 

(Image credit: Instagram)

सेहर और सामी अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

(Image credit: Instagram)

सामी ने अपनी शादी में व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग की पगड़ी और स्टॉल कैरी किया था. गले में स्टोन और मोतियों की माला पहनी थी.

(Image credit: Instagram)

सेहर ने व्हाइट कलर का डिजाइनर और हैवी वर्क वाला गरारा-शरारा पहना था. मेकअप, एसेसरीज में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

(Image credit: Instagram)