13 July 2023

       By: Aajtak.in

पाकिस्तानी दुल्हन ने रिसेप्शन में गोल्ड साड़ी के साथ पहना यूनीक 'ब्लाउज'...हो रही आलोचना

भारतीय शादियों की तरह, पाकिस्तानी शादियां भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.

शादियां रहती हैं चर्चा में

कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी दुल्हन अपनी वेडिंग रिसेप्शन में पहनी हुई ड्रेस के कारण चर्चा में आई. सोशल मीडिया पर लोग उसके पहनावे की आलोचना कर रहे हैं और ट्रेडिशन के खिलाफ भी बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आलोचना

दरअसल, यह पाकिस्तानी दुल्हन पेशे से विजुअल आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर है, उसने अपने बिजनेस ट्रेंड को रिसेप्शन लुक में शामिल किया था.

पाकिस्तानी दुल्हन का नाम मिशा जापानवाला है जो कराची की रहने वाली हैं. उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन में गोल्ड साड़ी के साथ ब्रेस्टप्लेट पहना था. वह ब्रेस्टप्लेट डिजाइन करती है और उन्हें सेल करती है.

उर्फी जावेद ने भी ऐसा ही ब्रेस्टप्लेट कुछ दिन पहले पहना था. इसके कारण वह भी काफी ट्रोल भी हुई थीं.

मिशा जापानवाला ने वेडिंग रिसेप्शन में अपने सिग्नेचर गोल्ड रेजिन ब्रेस्टप्लेट के साथ गोल्ड साड़ी पहनी थी.

मिशा ने ब्रेस्टप्लेट के साथ कराची के फैशन डिजाइनर रिजवान बेग द्वारा डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी थी.

साड़ी पर मारोरी कढ़ाई हो रखी थी और पल्लू पर दोनों ओर उनके नाम की कढ़ाई की हुई थी.

मिशा ने साड़ी को हरे रंग के मखमली ब्लाउज और सोने की कढ़ाई वाले नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था. लेकिन रिसेप्शन में जाने से पहले उन्होंने ब्लाउज के ऊपर ब्रेस्टप्लेट पहन लिया था.

बीच वेडिंग के लिए मिशा ने 62 साल पुरानी अपनी दादी की साड़ी पहनी थी. ऑफ-व्हाइट नेट साड़ी में लेस वाले फूल लगे थे और हाथ से सोने की कढ़ाई की गई थी. साड़ी को बनारसी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

मिशा ने साड़ी के साथ पुस्तैनी गहने पहने थे जिसमें उनकी दिवंगत सास के कंगन, अंगूठी और उनकी मां की सोने-मोती की बालियां शामिल थीं. 

मिशा ने हल्दी सेरेमनी में अपने द्वारा डिजाइन किया हुआ बैकलेस कुर्ता पहना था. साथ में फ्लोई गोल्ड पैंट और गोटा बॉर्डर वाला ऑरेंज नेट दुपट्टा भी कैरी किया था. 

मिशा ने लुक को ब्रेडेड हेयरडू, फ्लोरल जूलरी और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया था.