एक्ट्रेस ने बताया पीसीओडी में कितनी मुश्किल प्रेग्नेंसी, आप भी रखें इन बातों का ध्यान

Photo- Insta

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी शादी के पांच सालों बाद मां बनने वाली हैं. शादी के दो सालों बाद पंखुड़ी को पीसीओडी हो गया था जिस कारण वो सालों तक कंसीव नहीं कर पाईं.

Photo- Insta

टीवी एक्टर गौतम रोडे से शादी करने वाली पंखुड़ी एक वक्त प्रेग्नेंसी को लेकर बिल्कुल हताश हो गई थीं और उन्होंने सबकुछ किस्मत पर छोड़ दिया था. 

Photo- Insta

लेकिन पंखुड़ी ने पीसीओडी में ही कंसीव किया और अब जल्द ही उनके घर खुशियां आने वाली हैं.

Photo- Pexels

पीसीओडी एक गंभीर हार्मोनल समस्या है जिस कारण मेटाबॉलिक और प्रजनन संबंधी समस्याएं आती हैं. पीड़ित महिलाओं को कंसीव करने में काफी दिक्कतें आती हैं.

Photo- Pexels

UNICEF के मुताबिक, पीसीओडी में कंसीव करने का सबसे अच्छा तरीका है-लाइफस्टाइल में बदलाव करना.

Photo- Pexels

नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट से पीसीओडी को कंट्रोल में किया जा सकता है. पीड़ित महिलाओं की डाइट में कार्ब्स और शुगर की मात्रा बेहद कम होना चाहिए.

Photo- Pexels

उन्हें हाई फाइबर और प्रोटीन युक्त डाइट लेनी चाहिए. मोटापे की स्थिति में अगर 5% वजन कम कर लिया जाए तो भी पीसीओडी को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Photo- Pexels

ऐसी महिलाओं को बाहर का खाना अवॉयड करना चाहिए और हेल्दी फैट्स जैसे नट्स, सीड्स, ऑलिव ऑयल का सेवन करना चाहिए.

Photo- Pexels

पीसीओडी से पीड़ित महिलाओं को तनाव से दूर रहना चाहिए और नियमित डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.