By: Aajtak.in

पेरेंट्स का ऐसा बर्ताव बच्चों को कर देता है उनसे दूर, आप ना करें ये गलती

पेरेंट्स होने के नाते यह काफी जरूरी होता है कि आपका बच्चे के साथ एक मजबूत रिश्ता हो ताकि आप उसका पालन-पोषण अच्छे से कर सकें.  

पेरेंटिंग

Credit:Getty Images

कई बार पेरेंट्स और बच्चों के संबंध काफी खराब होते हैं. इसमें कहीं ना कहीं पेरेंट्स की आदतें ही जिम्मेदार होती हैं. पेरेंट्स की ये आदतें उन्हें बच्चों से दूर करने लगती हैं.

Credit:Getty Images

पेरेंट्स का बर्ताव

बच्चों को नजरअंदाज करने और उन पर ध्यान ना देने के कारण धीरे-धीरे बच्चे और आपके बीच में एक दीवार खड़ी हो जाती है. 

Credit:Getty Images

नजरअंदाज और ध्यान ना देना

बच्चों को डांटना, दूसरे बच्चों की तारीफ करना और खराब शब्दों का इस्तेमाल करने से भी बच्चे धीरे-धीरे पेरेंट्स से अलग होने लगते हैं.

Credit:Getty Images

इमोशनल एब्यूज

छोटी-छोटी बातों पर मारना और उन्हें सजा देने से भी धीरे-धीरे बच्चों के मन में डर बैठने लगता है और वह इमोशनली आपसे दूर होने लगते हैं.

Credit:Getty Images

मारना

हर बार अलग-अलग तरह के नियम बनाने और बच्चों को सजा देने से भी उनके मन में डर बैठने लगता है और वह एंग्जाइटी का शिकार हो सकते हैं.

Credit:Getty Images

बदलता हुआ व्यवहार

जरूरत से ज्यादा बच्चों को कंट्रोल करना और उन्हें काफी ज्यादा प्रोटेक्ट करने से बच्चे धीरे-धीरे आपसे दूर होने लगते हैं और वह अपनी बातों को भी आपसे छुपाना शुरू कर देते हैं.

Credit:Getty Images

अत्यधिक कंट्रोल

कई बार बच्चे काफी भरोसे के साथ पेरेंट्स को अपनी बात बताते हैं लेकिन पेरेंट्स उन बातों को किसी और को बता देते हैं. ऐसा करने से बच्चे का दिल टूट सकता है और वह कभी भी आपको अपने मन की बात नहीं बताएगा.

Credit:Getty Images

भरोसा तोड़ना

कई बार पेरेंट्स फिजिकली तो बच्चे के पास होते हैं लेकिन मेंटली कहीं और ही गायब रहते हैं. आपकी इस हरकत का बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. 

Credit:Getty Images

मौजूद ना रहना