माता-पिता खुद बच्चों को सिखाते हैं ये गलत आदतें, फिर देते हैं दुनिया को दोष
By Aajtak.in
By Aajtak.in
हर माता पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे अच्छी आदतें सीखें और बाहर लोगों से अच्छा बर्ताव करें.
पेरेंट्स की आदतें
लेकिन आप जानते ही होंगे कि किसी भी बच्चे का सबसे पहला स्कूल उसका घर होता है और सबसे पहले अध्यापक माता-पिता.
ये आदतें बदलना है जरूरी
कई बार माता-पिता जाने-अनजाने में बच्चों के सामने ऐसी हरकतें करते हैं जिनका बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है और वह भी ऐसी ही हरकतें करने लगते हैं.
ऐसे में आज हम आपको माता-पिता कि कुछ बुरी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बच्चे काफी जल्दी सीखते हैं.
अक्सर लोगों की आदत होती है कि जरा सा गुस्सा आने पर वह लोगों को बुरा-भला कहने लगते हैं. इसका आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चे के सामने अपने शब्दों का खास ख्याल रखें.
गाली देना
आपके लिए जरूरी है कि आप बच्चों के सामने आलस ना दिखाएं. आपकी इस आदत को बच्चे काफी जल्दी पकड़ते हैं.
आलसीपन
बहुत से लोगों को नाक में उंगली डालने की आदत होती है जो एक बहुत की गंदी हरकत है. अगर आपको अपनी नाक साफ करनी है तो ये काम अकेले में या नहाते समय करें. वरना आपकी ये आदत बच्चे आसानी से अपना लेंगे. इसके साथ ही बच्चों के आगे कपड़ों पर हाथ भी ना पोछें.
नाक में उंगली करना
एक स्टडी में यह बात सामने आई है जो पेरेंट्स शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं उनके बच्चे भी बड़े होकर ये सभी चीजें करते हैं.
शराब और सिगरेट
अगर आपकी भी फोन पर या अपने पड़ोसियों से किसी की चुगली करने की आदत है तो बच्चों पर भी इसका सीधा असर पड़ता है और वो भी ऐसी ही चीजें करते हैं.