आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव समय-समय पर जीवनशैली को लेकर लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक सलाह दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किन दृश्यों को कभी भी बच्चों को नहीं दिखाना चाहिए.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं, 'यह पक्का करें कि आपके बच्चे कम से कम घर में कभी भी एक गुस्सैल चेहरा या उदास चेहरा न देखे.'
उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चत करना आपका काम है कि आपके बच्चे हताश चेहरा, डिप्रेस्ड चेहरा न देखे.'
सद्गुरु कहते हैं, बच्चे को हमेशा एक खुशहाल चेहरा, प्रेम करने वाला चेहरा, आनंदमय चेहरा दिखना चाहिए.
सद्गुरु कहते हैं वो चीजें जो आप खुद नहीं चाहते. वे सब उदाहरण पेश मत कीजिए. यही सबसे अच्छी चीज है. जो आप अपने बच्चे के लिए कर सकते हैं.
सद्गुरु आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ भारतीय विचारक भी हैं. उन्होंने बहुत से लोगों को आत्मनिर्भरता, सुख और आनंद की शिक्षा दी है.