क्या आप भी बोलते हैं अपने बच्चे से झूठ? जानें इसके बुरे प्रभाव

Credit: Getty Images

इस मुश्किल दुनिया में ईमानदारी के साथ बच्चों का पालन पोषण करना काफी मुश्किल होता है. माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को कठिन सच्चाइयों से बचाने और उनके सामने कठिन परिस्थितियों को सरल बनाने के लिए कुछ झूठ बोलते हैं.

पेरेंटिंग टिप्स

Credit: Getty Images

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों की भलाई के लिए बोले गए ये झूठ उनकी इमोशनल और साइकोलॉजिकल ग्रोथ पर काफी बुरा असर डालते हैं.

बच्चों से झूठ बोलना

Credit: Getty Images

बच्चे माता-पिता पर बहुत भरोसा करते हैं, क्योंकि बच्चों के मुताबिक, वे उन्हें सही ज्ञान और दिशा दिखाते हैं. लेकिन जो पेरेंट्स बच्चों के सामने झूठ बोलते हैं, समय के साथ बच्चों का भरोसा उन पर कम हो सकता है.

Credit: Getty Images

जरूरी है कि कम उम्र में बच्चों के साथ विश्वास की नींव को मजबूत करने पर जोर दिया जाए. लगातार झूठ बोलना इस नींव को हिला सकता है,  जिससे आपके और बच्चे के बीच में आगे चलकर कम्युनिकेशन प्रॉब्लम हो सकती हैं.

Credit: Getty Images

भले ही छोटे-छोटे झूठ ज्यादा बड़े न लगे, लेकिन वे एक बच्चे के दुनिया को देखने के तरीके पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.

Credit: Getty Images

कुछ मासूम झूठ जैसे सांता क्लॉज या स्नो व्हाइट की झूठी मनगढ़ंत कहानियां आदि बच्चे को कंफ्यूज कर सकती हैं. जरूरी है कि पेरेंट्स जो भी बच्चों से बोल रहे हैं उसे लेकर सतर्क रहें.

Credit: Getty Images

जो माता-पिता अपने बच्चों से सच बोलते हैं और उनके आगे ईमानदार रहते हैं, उनके बच्चे का व्यवहार आगे चलकर अच्छा होता है. जरूरी है कि पेरेंट्स बच्चों से सच बोलें.  

Credit: Getty Images

अपने कार्यों और निर्णयों के प्रति सच्चा रहकर, माता-पिता अपने बच्चों में ईमानदारी की भावना पैदा कर सकते हैं

Credit: Getty Images

परिवार का बच्चे के आगे झूठ बोलना बच्चे की मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. लगातार झूठ बोलने से  बच्चों में तनाव, चिंता और यहां तक कि विश्वासघात की भावना भी बढ़ सकती है. 

Credit: Getty Images