छोटे बच्चे गलत शब्द बोलें तो क्या करें? ये 3 गलतियां करने से बचें पैरेंट्स

कई बार छोटे बच्चे अचानक गलत शब्द या अब्यूजिव वर्ड्स बोलने लगते हैं और माता-पिता के बार-बार मना करने के बाद भी वही दोहराते रहते हैं.

Credit- Getty Images

माता-पिता के लिए बच्चों का ऐसा करना सिरदर्द बन जाता है. बच्चे कहीं से ऐसे शब्द सुनते हैं या फिर आजकल सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं.

Credit- Getty Images

अगर पैरेंट्स ध्यान न दें तो बच्चे ऐसे वीडियो देखते हैं और फिर गलत शब्द उनकी जुबां पर चढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में पैरेंट्स को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit- Getty Images

पैरेंटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में पैरेंट्स को संयम से काम लेना चाहिए. बच्चों पर गुस्सा करने और उन्हें बार-बार वो शब्द कहने से रोकने से बचना चाहिए.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Credit- Getty Images

पैरेंटिंग एक्पसपर्ट्स का कहना है कि बच्चा अगर कहीं से सुनकर गलत शब्दों या अब्यूजिव वर्ड्स का इस्तेमाल कर रहा है तो पैरेंट्स इस बात को समझें कि उसे उसका मतलब नहीं पता और वो बस सुनकर बोल रहा है. इसलिए उसे पर्सनली न लें.

पर्सनली न लें

Credit- Getty Images

जब बच्चा गलत शब्द बोलता है और पैरेंट्स उसे ऐसा करने से मना करते हैं तो बच्चा अपने स्वभाव के मुताबिक, सोचता है कि वो शब्द कहने से उसे पैरेंट्स की अटेंशन मिल रही है.

अंटेशन न दें

Credit- Getty Images

ऐसी स्थिति में आप बच्चे की बात पर गौर न करें और उसे अपना अटेंशन न दें. इससे बच्चा उस शब्द को कुछ ही दिनों में भूल जाएगा.

Credit- Getty Images

अगर बच्चा गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे बार-बार न टोकें. ऐसा करने से बच्चा उस शब्द को भूलने के बजाए और दोहराने लगेगा क्योंकि बच्चे आजाद प्रवृति के होते हैं और वो नहीं चाहते कि उन पर कोई रोक-टोक लगाए.

बार-बार मना न करें

Credit- Getty Images

इसलिए ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लें और बच्चे को बार-बार न टोकें. वो कुछ समय में खुद ही उस शब्द को भूल जाएंगे.

Credit- Getty Images