बच्चों को बनाना चाहते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट? जान लें ये सीक्रेट्स

Credit: Getty Images

हर माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य के लिए सपने देखते हैं. पेरेंट्स उम्मीद करते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बने. ताकि वह भविष्य में सफल हो सके.

पेरेंटिंग

Credit: Getty Images

अक्सर पेरेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कैसे बच्चों को स्मार्ट बनाया जाए ताकि वह बड़े होकर अपने सपनों को हासिल कर सकें. हालांकि बच्चों को स्मार्ट और बुद्धिमान बनाने का कोई फॉर्मूला नहीं है लेकिन आप उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

टिप्स

Credit: Getty Images

किताबें पढ़ने से बच्चों का ब्रेन डेवलपमेंट सही से हो पाता है. साथ ही उनकी याददाश्त भी तेज होती है. बच्चों को कम उम्र से ही किताबें पढ़ने की आदत डालें.

पढ़ने की आदत

Credit: Getty Images

खेलना बच्चों की हेल्थ के साथ ही उनके दिमाग के लिए भी काफी जरूरी होता है.

खेलने दें

Credit: Getty Images

एक अच्छी डाइट बच्चों की ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी जरूरी होती है. ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बच्चों को ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें खिलाएं. साथ ही फल, सब्जी, दालें, प्रोटीन को भी शामिल करें.

पोषण पर दें ध्यान

Credit: Getty Images

ब्रेन डेवलपमेंट के लिए दूध को काफी जरूरी माना जाता है. डेयरी प्रोडक्ट्स से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. 

दूध है जरूरी

Credit: Getty Images

रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करना बच्चों की ओवरऑल हेल्थ के साथ ही ब्रेन डेवलपमेंट के लिए भी जरूरी माना जाता है. इससे बच्चों के शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है और बच्चे स्ट्रांग और फिट रहते हैं.

फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Getty Images

डिजिटल डिवाइस भले ही आपके बच्चे की लर्निंग को इंप्रूव करते हैं लेकिन इससे नींद में खलल आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि बच्चे का स्क्रीन टाइम फिक्स करें.

स्क्रीन टाइम

Credit: Getty Images

पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वह बच्चों के साथ खेलें. इससे पेरेंट्स और बच्चों के बीच में एक हेल्दी रिलेशन बनता है जो उनके ब्रेन डेवलपमेंट के लिए काफी अच्छा है.

बच्चों के साथ खेलें

Credit: Getty Images