जिद्दी और बिगड़ैल बन गया है आपका भी बच्चा? इस तरह से उसे बनाएं अच्छा इंसान

Credit: Getty Images

बच्चों को बड़ा करना दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है. बच्चे के लिए पेरेंट्स ही उनके सबसे पहले शिक्षक होते हैं. पेरेंट्स बच्चों का पालन-पोषण  करते हैं और उन्हें गाइड करते हैं.

पेरेंटिंग

Credit: Getty Images

लेकिन कई बार पेरेंट्स की लाख कोशिशों के बावजूद भी बच्चे काफी जिद्दी और बिगड़ैल बन जाते हैं. तो अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपने बिगड़ैल बच्चे को सुधार सकते हैं.

टिप्स

Credit: Getty Images

अपने बच्चे को दूसरे लोगों की भावनाओं को समझना और कद्र करना सिखाएं. उन्हें यह भी सिखाएं कि उनके बर्ताव से दूसरों पर क्या असर पड़ेगा.

सहानुभूति सिखाएं

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप अपने बच्चे को बताएं कि किसी भी चीज के अच्छे और बुरे दोनों प्रभाव होते हैं. जरूरी है कि आप बच्चे को किसी भी काम को करने के बाद उसके लिए जिम्मेदारी लेना सिखाएं.

जिम्मेदार बनाना

Credit: Getty Images

बच्चों को परेशानियों को सुलझाने की स्किल्स सिखाएं. उन्हें दूसरे के बारे में सोचना सिखाएं. 

परेशानी सुलझाने की स्किल्स

Credit: Getty Images

बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सिखाएं. उन्हें सिखाएं कि कम्यूनिकेशन कितना जरूरी होता है. साथ ही उन्हें दूसरों की इज्जत करना सिखाएं. 

ओपन कम्यूनिकेशन और रिस्पेक्ट

Credit: Getty Images

बच्चों को अपनी भावनाओं पर काबू किस तरह पाना है, यह सिखाएं. इसके साथ ही बच्चे को अपने गुस्से को कंट्रोल करना भी सिखाएं.

सेल्फ कंट्रोल

Credit: Getty Images

जरूरी है कि आप बच्चे को नए चैलेंजेस का सामना करना सिखाएं. ताकि वह किसी भी समस्या को बिना आपकी मदद के सुलझा सके.

चुनौतियों का सामना करना

Credit: Getty Images