बच्चों की सही परवरिश करना पेरेंट्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता. कई बार पेरेंट्स की ओर से बोले गए कुछ शब्द बच्चों में पॉजीटिव एनर्जी लाते हैं और उन्हें मोटिवेट करने में मदद करते हैं.
आइए जानते हैं उन शब्दों के बारे में जो आपके बच्चे को उत्साहित कर सकते हैं.
'आप अपने दिमाग में जो कुछ भी सोच रहे हैं उसे करने के लिए सक्षम हो'. ये कहने से बच्चे के अंदर किसी नई चीज को करने का कॉन्फिडेंस आता है.
'गलतियों से ही हम सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं'. इससे बच्चा बिना डरे किसी भी काम को खुलकर करता है.
'मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने कम से कम कोशिश तो की.' आपके ऐसे बोलने से बच्चा और भी ज्यादा मेहनत करता है.
'मुझे तुमपर भरोसा है, तुम ये काम कर सकती/सकते हो.' इससे बच्चे को लगता है कि कोई है जिसे उसपर पूरा भरोसा है.
'तुम्हारा लक्ष्य क्या है? उसे पूरा करने में मैं तुम्हारी कैसे मदद कर सकती/सकता हूं.' आपके ऐसा कहने से बच्चा जिम्मेदार बनता है.
'तुम्हारा दृष्टिकोण काफी अच्छा है.' बच्चे की किसी भी काम की सराहना करने से वह चीजों को और भी अच्छे ढंग से करने की कोशिश करता है.
'तुम्हारे आइडिया भी महत्वपूर्ण हैं, तो तुम क्या सोचते हो'.आपके ये शब्द बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं.