बिगड़ गया है क्या आपका बच्चा? जानिए संकेत

जब बिगड़ जाए बच्चा तो नहीं सुनता किसी भी चीज के लिए आपकी 'ना'

मना करने के बावजूद बच्चा लगातार जिद करें तो समझ लीजिए वह बिगड़ रहा है

बच्चा अगर नहीं मान रहा आपकी कोई बात तो हो जाइए गंभीर 

कई बार बच्चा आपकी बातों को नहीं सुनता, फिर भी आप इसे गंभीरता से नहीं लेते

जितना आप दे रहे हैं, उसमें अगर खुश नहीं तो बिगड़ रहा है आपका बच्चा

कई बार माता-पिता अपनी हैसियत से बढ़कर चीजें दिलाते हैं लेकिन बच्चे तब भी खुश नहीं होते

बच्चे को बिगड़ने से बचाना है तो इन बातों का ध्यान रखना शुरू कीजिए

बच्चों को ना सिर्फ शिक्षा दीजिए बल्कि यह भी बताइए कि आप उनके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं