बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं. उन्हें आप बचपन में जो कुछ भी सिखाते हैं, उन बातों को वह पूरी जिंदगी याद रखते हैं.
तो अगर आप चाहते हैं कि बड़ा होकर आपका बच्चा जिम्मेदार, समझदार बने तो इसके लिए जरूरी है कि आप बचपन से ही उसे कुछ चीजों की आदत डाल लें.
बच्चे को रोज सुबह उठते ही प्रार्थना करने की आदत डालें.
बच्चे की आदत डालें कि वह सुबह उठते ही अपना बेड सेट करें.
बच्चे की रोज सुबह उठते ही एक गिलास हल्का गुनगुना पानी पीने की आदत डालें. इससे वह बीमारियों से दूर रहेगा.
अक्सर माता-पिता सुबह उठते ही काम में लग जाते हैं और बच्चों को शांत कराने के लिए मोबाइल फोन देते हैं. यह एक बहुत बुरी आदत है जितना हो सके, बच्चों को मोबाइल या अन्य गैजेट्स से दूर रखें.
सुबह उठते ही सबसे पहले बच्चे की ब्रश करने की आदत डालें. ब्रश करने के बाद ही उसे कुछ खाने के लिए दें. इससे उसके दांत खराब नहीं होंगे.
जरूरी है कि आप अपने बच्चे की सुबह उठकर हेल्दी ब्रेकफास्ट करने की आदत डालें. सुबह के समय बच्चे को कुछ भी उल्टा-सीधा खाने को ना दें.
बच्चों की आदत डालें कि वह स्कूल जाते समय अपना बैग खुद पैक करें और कपड़े भी खुद ही पहनें. इससे बच्चा आत्मनिर्भर बनेगा.
बच्चों की सुबह के समय हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने की आदत डालें. ताकि बच्चे के बॉडी पार्ट्स खुल सके.