हर पेरेंट्स अपने बच्चों को प्यार करते हैं और हर समय उनके साथ ही रहना चाहते हैं. लेकिन वर्किंग पेरेंट्स के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होता है. इस स्थिति में पेरेंट्स के लिए यह डिसाइड कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि बच्चों को कहां छोड़ें.
Credit: Getty Images
बच्चों को बिना किसी की निगरानी में रखना कई पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल होता है. लेकिन अगर किसी कारणवश बच्चे को घर पर अकेला छोड़ना पड़ रहा है तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें.
Credit: Getty Images
दिनभर के लिए बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने के लिए जरूरी है कि पहले आप प्रैक्टिस कर लें. बच्चे को पहले 30 मिनट के लिए घर पर अकेला छोड़कर जाएं. वापिस आकर बच्चे से बात करें. उन्हें इस दौरान क्या दिक्कत आई इस बारे में पूछें.
Credit: Getty Images
बच्चे को घर में अकेला छोड़ने से पहले उन्हें दरवाजा बंद करना-खोलना, इमरजेंसी होने पर फोन का इस्तेमाल करना, लाइट बंद करना-खोलना, माइक्रोवेव चलाना आदि चीजें जरूर सिखाएं.
Credit: Getty Images
जरूरी है कि आप बच्चों के साथ आपातकालीन स्थितियों के बारे में डिस्कस करें और उन्हें बताएं कि किस परिस्थिति में उन्हें क्या करना है. जैसे किचन में हल्की आग लगने पर, घर पर किसी अनजान के आने पर या लाइट चले जाने पर.
Credit: Getty Images
बच्चे के साथ मिलकर फोन पर बात करने का एक समय सेट करें. बच्चे से स्कूल से वापिस आते ही फोन करने के लिए कहें. साथ ही बच्चे के दोस्तों की एक लिस्ट बनाएं जिनसे बच्चा फोन पर बात कर सकता है.
Credit: Getty Images
बच्चे के साथ मिलकर उसके खेलने, दोस्तों के साथ टाइम बिताने, टीवी और कंप्यूटर चलाने का टाइम सेट करें. इसके साथ ही उन्हें समझाएं कि किस के लिए दरवाजा खोलना है, किसका फोन उठाना है आदि.
Credit: Getty Images
बच्चे को घर में अकेला छोड़ने से पहले शराब, खतरनाक दवाइयों, हथियार, तंबाकू, गाड़ी की चाबी, लाइटर या माचिस को उसकी पहुंच और नजरों से दूर रखें.
Credit: Getty Images
बच्चों को घर में अकेला छोड़ने से पहले किचन में फल और हेल्दी स्नैक्स रखें, ताकि भूख लगने पर बच्चा कुछ उल्टा-सीधा ना खाए.
Credit: Getty Images
अगर आपका बच्चा मेडिकेशन पर है तो जरूरी है कि आप उसकी दवाई को बाहर निकालकर जाएं, ताकि बच्चा गलती से दवा का ओवरडोज ना कर लें.
Credit: Getty Images