बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
Pic Credit: IGपरिणीति चोपड़ा को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.
Pic Credit: IGपरिणीति का वजन कभी 85-86 किलो हुआ करता था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया.
Pic Credit: IGपरिणीति ने ट्रांसफॉर्मेशन कर करीब 28 किलो वजन कम किया था.
Pic Credit: IGवजन कम करने के लिए परिणीति दिन की शुरुआत जॉगिंग से करती थीं, उसके बाद वो मेडिटेशन करती थीं.
Pic Credit: IGजॉगिंग और मेडिटेशन के बाद परिणीति एक घंटा योगा करती थीं.
Pic Credit: IGयोगा के अलावा परिणीति ने जिम में ट्रेडमिल और कार्डियो एक्सरसाइज पर भी जमकर पसीना बहाया.
Pic Credit: IGसख्त रूटीन एक्सरसाइज के साथ-साथ परिणीति स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करती थीं.
Pic Credit: IGपरिणीति ने वजन कम करने के लिए पिज्जा, बर्गर और फ्राइज जैसी चीजें खाना बंद कर दिया था.
Pic Credit: IG