परिणीति ने इस तरह से किया था गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया था 28 किलो वजन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

Pic Credit: IG

परिणीति चोपड़ा को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

Pic Credit: IG

परिणीति का वजन कभी 85-86 किलो हुआ करता था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Pic Credit: IG

परिणीति ने ट्रांसफॉर्मेशन कर करीब 28 किलो वजन कम किया था.

Pic Credit: IG

वजन कम करने के लिए परिणीति दिन की शुरुआत जॉगिंग से करती थीं, उसके बाद वो मेडिटेशन करती थीं. 

Pic Credit: IG

जॉगिंग और मेडिटेशन के बाद परिणीति एक घंटा योगा करती थीं. 

Pic Credit: IG

योगा के अलावा परिणीति ने जिम में ट्रेडमिल और कार्डियो एक्सरसाइज पर भी जमकर पसीना बहाया. 

Pic Credit: IG

सख्त रूटीन एक्सरसाइज के साथ-साथ परिणीति स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करती थीं.

Pic Credit: IG

परिणीति ने वजन कम करने के लिए पिज्जा, बर्गर और फ्राइज जैसी चीजें खाना बंद कर दिया था. 

Pic Credit: IG