दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी

21 July, 2022

एक देश से दूसरे देश जाने के लिए पासपोर्ट बहुत जरूरी होता है. पावरफुल पासपोर्ट से नागरिकों को ज्यादा देश घूमने की सुविधा मिलती है.

लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी 'हेनली एंड पार्टनर्स' ने साल 2022 के लिए पूरी दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. 

इसमें भारत और पाकिस्तान समेत 199 देशों के पावरफुल और कमजोर पासपोर्ट की जानकारी दी गई है.

'हेनली पासपोर्ट इंडेक्स फॉर 2022' में उन पासपोर्ट की रैंकिंग है, जहां उनके धारक बिना किसी वीजा के जा सकते हैं. 

पावरफुल पासपोर्ट की इस रैंकिंग में पाकिस्तान के पासपोर्ट का हाल बहुत ही बुरा है. 

पाकिस्तानी पासपोर्ट का बुरा हाल

इंडेक्स में पाकिस्तान को 109वां स्थान प्राप्त हुआ है. पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है. 

पाकिस्तान का पासपोर्ट धारक को केवल 32 देशों में बिना वीजा के जाने की अनुमति देता है. 

पासपोर्ट इंडेक्स में भारत को 87वां स्थान मिला है. भारतीय पासपोर्ट धारक दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.

भारतीय पासपोर्ट में कितना दम?

इंडेक्स में मौरीटानिया और ताजिकिस्तान के पासपोर्ट को भी भारतीय पासपोर्ट जितना पावरफुल माना गया है.

इंडेक्स में चीन 69वें स्थान पर है और इसके पासपोर्ट धारक 80 देशों में बिना वीजा जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

इस लिस्ट में जापान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जो 193 देशों में बिना वीजा जाने की अनुमति देता है. 

टॉप 10 में इन देशों ने मारी बाजी

इसके बाद सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्पेन, फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन जैसे देशों के पास सबसे पावरफुल पासपोर्ट हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...