वजन घटाने के लिए खाएं सस्ते बीज, डायटीशियन ने बताया खाने का सही तरीका

17 August 2024

Credit: Whatsapp/MetaAi

सर्दी या बारिश का मौसम, घर में या दोस्तों के साथ गप्पें लगाते हुए मूंगफली खाने का मजा दोगुना हो ही जाता है.

Credit: FreePik

मूंगफली टेस्ट और न्यूट्रिशन में काफी अच्छी होती है, इसलिए एक्सपर्ट भी इसे खाने की सलाह देते हैं.

Credit: FreePik

मूंगफली का वैज्ञानिक नाम ऐराकिस हाय्पोजिया है और यह प्रोटीन और हेल्दी फैट का सोर्स है. मूंगफली को सस्ता बादाम भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें वो सारे विटामिन-मिनरल्स होते हैं जो बादाम में होते हैं.

Credit: FreePik

100 ग्राम मूंगफली के दाने में 567 कैलोरी, 25.8 ग्राम प्रोटीन,49.2 ग्राम फैट, 16.1 ग्राम कार्ब होता है. इसके अलावा इसमें 15.56 ग्राम ओमेगा 6 और 8.5 ग्राम फाइबर भी होता है.

Credit: FreePik

लेकिन क्या आप जानते हैं, मूंगफली खाने से वेट लॉस भी हो सकता है?

Credit: FreePik

एक्सपर्ट के मुताबिक, मूंगफली पौष्टिक, पेट भरने वाली, सस्ती और एनर्जी देने वाली होती है. अगर इसका सही मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे वेट लॉस भी हो सकता है.

Credit: FreePik

दरअसल, मूंगफली हेल्दी फैट, प्रोटीन, फाइबर से भरपूर होती है जो क्रेविंग को कम करती है और पेट भरा होने का अहसास कराती है. इससे आप अधिक कैलोरी नहीं खा पाते और कैलोरी कंट्रोल में रहने के कारण वेट लॉस होता है.

Credit: FreePik

जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट की मुख्य डाइट एक्सपर्ट सुषमा पीएस का कहना है, 'मूंगफली को अगर लिमिट में खाया जाए तो वो वेट लॉस कर सकती है. प्रोटीन और फाइबर की अधिक मात्रा तृप्ति का अनुभव कराती है और कैलोरी इंटेक को कम करती है.'

Credit: FreePik

डाइट एक्सपर्ट सुषमा का कहना है, एक्स्ट्रा चीनी और नमक वाली चीनी खाने की अपेक्षा सादा मूंगफली खाएं.

Credit: FreePik

आप मूंगफली को उबालकर भी खा सकते हैं या फिर उसे पोहा, उपमा में मिलाकर या भी खा सकते हैं. लेकिन इनमें कैलोरी की मात्रा अधिक होने के कारण इनका सेवन सीमित मात्रा में करें.

Credit: FreePik

गुरुग्राम के पारस हेल्थ के डाइटिक्स डिपार्टमेंट की चीफ क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नीलिमा बिष्ट के मुताबिक, 'भोजन में या नाश्ते में फल, सब्जियों और साबुत अनाज के साथ मूंगफली को खाने से इसके अधिक फायदे हो सकते हैं.'

Credit: FreePik