बवासीर 3-7 दिन में हो सकता है ठीक! स्वामी रामदेव ने बताया देसी इलाज, VIDEO

25 Mar 2025

Credit: instagram

स्वामी रामदेव के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें पाइल्स, फिशर और फिस्टुला का इलाज बताया गया है.

Credit: Instagram

बवासीर (पाइल्स) मल त्याग वाली जगह के आसपास सूजी हुई रक्त वाहिकाएं हैं, जबकि फिशर कट या दरारें होती हैं. फिस्टुला मलद्वार के आस-पास की त्वचा में बनने वाला छिद्र होता है.

Credit: Instagram

इन बीमारियों में बैठने-उठने में परेशानी, मल त्याग समय खून आना, असहनीय दर्द जैसी कई समस्याएं होती हैं.

Credit: Instagram

एक वीडियो में स्वामी रामदेव ने इनका इलाज बताया. उन्होंने कहा, 'पाइल्स, फिशर और फिस्टुला ऐसी प्रॉब्लम हैं, जिनसे 20-25 प्रतिशत लोग पूरी दुनिया में पीड़ित है.'

Credit: Instagram

'ये लोग इसके लिए बहुत तरह के उपाय करते है, तब भी ये बीमारियां ठीक नहीं होतीं.'

Credit: Instagram

'लेकिन एक छोटा सा पौधा है नागदोन. इस पौधे के तीन पत्ते पानी में धोकर, अच्छे से खाली पेट चबा लीजिए.'

Credit: Instagram

'हल्का सा खट्टा-मीठा लगता है लेकिन अच्छा टेस्ट है. पाइल्स, फिशर और फिस्टुला 3 से 7 दिन में अच्छी हो जाती है.'

Credit: Instagram

'हाथ में कलाई में एक प्वाइंट भी है जिसे दबा लीजिए और बबासीर ज यहाँ से प्वॉइंट दबा लीजिये और पाइल्स, फिशर और फिस्टुला से परमानेंट छुटकारा पा लीजिये.'

Credit: Instagram

'बस गर्म चीजें मत खाना, कब्ज मत होने देना. साग-सब्जियां हो सके तो लौकी का जूस, सूप या सब्जी इसके लिए सर्वश्रेष्ठ हैं.'

Credit: Instagram