By Shweta Srivastava
8 September, 2021

इन 6 जगहों पर कभी नहीं होता सूर्यास्त

दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं जहां साल में कई दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता है. 

नॉर्वे आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. यहां मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता. 

नॉर्वे

नॉर्वे के स्वालबार्ड में, 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है.

नुनावत कनाडा का छोटा सा शहर है. यहां लगभग दो महीने लगातार सूरज चमकता है. 

नुनावत, कनाडा

यहां जून के महीने में सूर्यास्त नहीं होता है. आधी रात में भी यहां सूरज दिखता है.

आइसलैंड

 यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. 

बैरो, अलास्का

Representative Video

गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है. 

फिनलैंड

Representative Video

यहां मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को डूबता है और फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है. 

स्वीडन

स्वीडन में सूरज लगातार 6 महीने तक अपनी रोशनी बिखेरता है. 

Representative Video
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...