दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं जहां साल में कई दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता है.
नॉर्वे आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. यहां मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता.
नॉर्वे के स्वालबार्ड में, 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है.
नुनावत कनाडा का छोटा सा शहर है. यहां लगभग दो महीने लगातार सूरज चमकता है.
यहां जून के महीने में सूर्यास्त नहीं होता है. आधी रात में भी यहां सूरज दिखता है.
यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है.
गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है.
यहां मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को डूबता है और फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है.
स्वीडन में सूरज लगातार 6 महीने तक अपनी रोशनी बिखेरता है.
Representative Video