मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घर में लगाएं ये पौधे

13th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

डेंगू, मलेरिया के मच्छर समय-समय पर अपना प्रकोप फैलाते रहते हैं. डेंगू बुखार और मलेरिया जैसे घातक रोग कभी-कभी जानलेवा भी हो जाते हैं. 

आइए आज आपको बताते हैं ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें घर पर लगाने से आप मच्छरों के प्रकोप से बच सकते हैं. 

सिट्रोनेला ग्रास डेंगू और मलेरिया पैदा करने वाले मच्छरों को भी आपसे दूर रखने में मदद करती है.

इस ग्रास से निकलने वाला सिट्रोनेला ऑयल मोमबत्ती, परफ्यूम, लैम्प्स आदि हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. 

पीले रंग के गेंदे के फूल न सिर्फ आपकी बालकनी की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि इसकी सुगंध से मक्खी- मच्छर भी घर से दूर रहते हैं. 

मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए तुलसी का पौधा लगाएं. यह मॉस्किटो रिप्लीयन्ट की तरह काम करता है.

लैवेंडर के पौधे को मच्छरों का दुश्मन माना जाता है. 

केमिकल फ्री मॉस्किटो सोल्युशन बनाने के लिए लैवेंडर ऑयल को पानी में मिलाकर सीधे स्किन पर भी लगाया जा सकता है. 

रोजमेरी का पौधा एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिप्लीयन्ट है. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...