टोक्यो ओलंपिक में भारत का परचम लहराकर लौटे खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात.
खिलाड़ियों के बीच पीएम मोदी ने कही ऐसी बात कि अपनी हंसी नहीं रोक पाए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा.
पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए नीरज चोपड़ा से पूछा- 'आपने अपना फेवरेट चूरमा खाया या नहीं?'
इस दौरान पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी एक ऐसा ही मजेदार किस्सा सुनाया.
पीएम ने बताया- 'एक बार अटल जी किसी के यहां दावत पर गए थे तो उन्हें वहां गुलाब जामुन काफी पसंद आए.'
'गुलाब जामुन की खबर पूरे देश में फैल गई और अटल जी जहां भी जाते लोग गुलाब जामुन पहले परोस देते.'
तंग आकर अटल जी ने कहा- 'एक सर्कुलर निकालो कि गुलाब जामुन की जगह कुछ और भी खिलाओ.'
पीएम मोदी का यह किस्सा सुनकर नीरज चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खिलखिलाकर हंसने लगे.
नीरज चोपड़ा को मां के हाथ का बना चूरमा काफी पसंद है और ट्रेनिंग पर वे इसे ही खाकर निकलते थे.
पीएम ने नीरज की तारीफ में कहा- 'विजय तुम्हारे सिर नहीं चढ़ती और पराजय तुम मन में नहीं बसने देते.'
टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है.
इस मौके पर नीरज चोपड़ा सहित शटलर पीवी सिंधु, रेसलर रवि दहिया, बजरंग पुनिया समेत कई एथलीट थे.