By: Aajtak.in

46 साल की एक्ट्रेस, 50 का पति...इस उम्र में ऐसे फिट रहता है यह सुपरफिट कपल

By: Aajtak.in

पूजा बत्रा और नवाब शाह ने जुलाई 2019 में दिल्ली में शादी की थी. पूजा की नवाब के साथ दूसरी शादी थी.

2019 में की शादी

(Credit: Instagram)

पूजा बत्रा की उम्र 46 साल है और नवाब शाह की उम्र 50 साल है. यह कपल काफी फिट हैं.

फिट कपल

(Credit: Instagram)

पूजा बत्रा और नवाब शाह दोनों काफी फिटनेस फ्रीक हैं और अपने आपको फिट रखते हैं.

(Credit: Instagram)

पूजा बत्रा और नवाब शाह अपने आपको इस उम्र में भी कैसे फिट रखते हैं और उनका फिटनेस सीक्रेट क्या है? इस बारे में भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

पूजा और नवाब को कई बार साथ में वर्कआउट करते हुए स्पॉट किया गया है यानी दोनों ही एक दूसरे को फिटनेस के लिए मोटिवेट करते हैं.

(Credit: Instagram)

पूजा कार्डियो एक्सरसाइज पर भी फोकस करती हैं जिससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

पूजा रोजाना योग करती हैं जिससे मेंटली रूप से हेल्दी रहने और फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

पूजा को वेट ट्रेनिंग करना भी काफी पसंद है, वह जिम में अलग-अलग बॉडी पार्ट को ट्रेन करती हैं.

(Credit: Instagram)

पूजा डाइट का पूरी तरह से ख्याल रखती हैं. वह प्रोटीन रिच फूड, लो-कार्ब और फैट फूड का सेवन करती हैं. सलाद भरपूर मात्रा में खाती हैं.

(Credit: Instagram)

नवाब शाह शुरू से ही हैवी वेट ट्रेनिंग करते आ रहे हैं जिससे उन्हें 50 की उम्र में भी मसल्स मेंटन करने में मदद मिली है.

(Credit: Instagram)

नवाब शाह कोर की स्ट्रेंथ के लिए भी एक्सरसाइज करते हैं जो उनके डेली रूटीन का हिस्सा है.

(Credit: Instagram)

नवाब शाह अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं. बल्की बॉडी के लिए वह हाई कार्ब, हाई प्रोटीन और हाई फाइबर वाली डाइट लेते हैं. 

(Credit: Instagram)