5 December 2022 By: Mradul Singh Rajpoot

लाल साड़ी पहन एक्ट्रेस ने भरी अंगड़ाई, अदाएं देख फैंस हुए घायल

पूजा हेगड़े ने अपनी आने वाली फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन में बिजी हैं.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा ने एक ईवेंट के दौरान खास साड़ी पहनी जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े ने उस साड़ी की फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े ने जो साड़ी पहनी थी वह लाल रंग की रफल साड़ी थी.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े एथनिक लुक में बेहद ग्लैमरस भी लगीं और उन्होंने फैशनेबल कंटेम्पररी ट्विस्ट दिया.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े ने जो डिजाइनर लाल साड़ी पहनी थी वह अर्पिता मेहता की लक्जरी क्लोदिंग कलेक्शन से ली थी.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े की साड़ी लाल रंग की थी जिसमें हिप्स के नीचे रफल डिटेलिंग थी. 

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े ने अपनी 6-गज की साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा हेगड़े ने साड़ी पहनकर काफी अच्छे पोज देकर अपने कर्व्स को फ्लांट किया.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा ने जूलरी में सिर्फ सिल्वर बड़े ईयरिंग्स कैरी किए थे जिससे उन्हें काफी अच्छा लुक मिला.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा ने बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा हुआ था जो लाल साड़ी के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.

(Credit: Instagram/PoojaHegde)

पूजा ने मेकअप को बिल्कुल लाइट रखा था. लाल लिपस्टिक, मस्कारा, ब्लश, रोज, आईलाइनर से टचअप किया था 

(Credit: Instagram/PoojaHegde)