32 साल की पूजा हेगड़े फिटनेस के लिए करती हैं ये काम, ऐसे टोन्ड किया फिगर
एक्ट्रेस पूजा अपनी सुंदरता और टोन्ड फिगर के लिए मशहूर हैं.
पूजा हेगड़े हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ की फिल्म इंड्रस्ट्री में भी एक्टिव हैं.
पूजा अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं.
वो आए दिन अपने फैंस के लिए वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती हैं.
पूजा के कर्वी फिगर का राज कार्डियो, बॉक्सिंग और वेट ट्रेनिंग है.
फिट रहने के लिए पूजा को योग करना भी काफी पसंद है.
योग पूजा के फिटनेस रूटीन का अहम हिस्सा है.
पूजा के वर्कआउट रूटीन में पिलाटीज भी शामिल है.
अपनी फिटनेस मेंटेन रखने के लिए पूजा डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं.
पूजा की डाइट में ढेर सारी सब्जियां और फल शामिल होते हैं.