पूनम पांडे की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत...जानें इस Cancer के लक्षण और बचने के तरीके

2 Feb 2024

एक्ट्रेस पूनम पांडे की गुरुवार रात (1 फरवरी 2024) को सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई है. पूनम की मौत की जानकारी उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी गई है और उनके मैनेजर ने भी कन्फर्म की है.

पूनम पांडे की मौत

पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है जो भारत में महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है.

सबसे आम कैंसर

भारत में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र की लगभग 51 करोड़ महिलाएं हैं, जिन्हें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा अधिक है.

तो आइए सर्वाइकल कैंसर के बारे में जान लीजिए ताकि इससे सुरक्षित रहा जा सके.

सर्वाइकल कैंसर कुछ प्रकार के ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के कारण होता है. एचपीवी संक्रमण आम है और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड होता है.

सर्वाइकल कैंसर क्या है?

HPV 200 संबंधित वायरसों का एक ग्रुप है. अधिक जोखिम वाले HPV सर्वाइकल कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकते हैं. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लगभग सभी सेक्सुअली एक्टिव लोग अपने जीवन में किसी न किसी समय एचपीवी से संक्रमित होते हैं. जबकि अधिकांश एचपीवी संक्रमण कैंसर का कारण नहीं बनते.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण शुरुआत में स्पष्ट नहीं होते. हालांकि, जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है तो वजाइनल ब्लीडिंग, इंटरकोर्स के दौरान ब्लीडिंग, मासिक धर्म के बीच या मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग, पैल्विक में दर्द जैसे चेतावनी संकेत मिल सकते हैं.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

Cancer.gov सर्वाइकल कैंसर से बचे रहने के लिए हेल्‍दी डाइट लें, इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं, स्मोकिंग न करें, वजन कंट्रोल में रखें, स्ट्रेस कम लें, रेगुलर स्क्रीनिंग कराएं, सेफ सेक्‍सुअल रिलेशनशिप रखें. 

सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें?

सर्वाइकल कैंसर एक रोकथाम योग्य और इलाज योग्य बीमारी है. यदि इसका समय से पता चल जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर को वैक्सीनेशन प्रोग्राम से रोका जा सकता है.

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

लैब-न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स, नोएडा के प्रमुख डॉ. विज्ञान मिश्रा के अनुसार, "रेगुलर वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने में एक सक्रिय कदम है.'

ग्लोबल मार्केट में तीन प्रकार की HPV वैक्सीन उपलब्ध हैं. ये सारी वैक्सीन HPV टाइप 16 और 18 से बचाते हैं जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बनने वाले सबसे आम वायरस हैं.

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीका लगवाने का सबसे अच्छा समय सेक्सुअल एक्टिव होने से पहले है. इसका मतलब यह है कि 9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों को एचपीवी से कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए.

वैक्सीन कब लगवाएं?

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)