'मुझे जरा पैड दिखा दो...', जब पीरियड्स में जूझ रही एक्ट्रेस से मेल फ्रेंड ने की मांग, कहानी में हर लड़के के लिए है सीख

17 Oct 2024

By: Aajtak.in

पीरियड्स एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे लड़कियों को हर महीने गुजरना पड़ता है. लड़कियों के लिए यह प्रॉसेस जितना नॉर्मल है, हमारे समाज ने इसे उतना ही जटिल बना दिया है. 

Credit: Freepik

21वीं सदी में जीने के बाद भी बहुत सी जगहों में इसे एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है, जिसे लड़कों से छिपाकर रखना होता है.

Credit: Freepik

ऐसे लोगों को यह समझने की बहुत जरूरत है कि पीरियड्स के बारे में लड़कों को एजुकेट करना बहुत जरूरी है. अगर उन्हें इसके बारे में पता होगा तो वह अपनी फीमेल फ्रेंड्स की मदद कर पाएंगे.

Credit: Freepik

यह सिर्फ हम नहीं बल्कि 'ऑस्कर 2025' की दौड़ में शामिल हुई फिल्म 'लापता लेडीज' की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा भी मानती हैं.

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

प्रतिभा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका एक बॉयफ्रेंड था. एक दिन डांस क्लास से घर जाते वक्त प्रतिभा ने जब उससे कहा कि मैं आज पीरियड्स पर हूं और ठीक से चल नहीं पा रही हूं. 

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

इस पर प्रतिभा का बॉयफ्रेंड चौंका क्योंकि किसी लड़की ने उससे इस बारे में पहली बार बात की थी. इसके बाद वह उन्हें पीरियड्स का पूरा बायोलॉजिकल प्रॉसेस समझाता है.

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

फिर प्रतिभा के बॉयफ्रेंड ने उनसे सेनेटरी पैड दिखाने के लिए कहा क्योंकि आज तक उसने सेनेटरी पैड नहीं देखा था. उसका कहना था कि उसकी मम्मी जब भी इसे इस्तेमाल करती हैं तो छुपाकर रखती हैं.

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

प्रतिभा ने उसे उनके बैग में रखा सेनेटरी पैड दिखाया और कहा कि आराम से देख इसे. इसे देखने में कोई परेशानी नहीं है.

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

इस घटना को याद करते हुए प्रतिभा कहती हैं कि लड़कों को इस बारे में अच्छे से पता होना जरूरी है. यह लड़कों में पीरियड्स को लेकर समझ बढ़ाने के लिए जरूरी है. 

Credit: Instagram/@pratibha_ranta

आप अपने लड़कों को कुछ आसान टिप्स अपनाकर इसके बारे में समझा सकती हैं. जैसे कि आप अपने बेटे से छोटी उम्र से ही पीरियड्स के बारे में बातचीत शुरू करें.

Credit: AI

इस बात पर जोर दें कि पीरियड्स लड़कियों की जिंदगी का एक नॉर्मल हिस्सा है. अपने घर में खुलकर पीरियड्स के बारे में बात करें. 

Credit: AI

अपने बेटे की यह समझने में मदद करें कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कैसा फील होता है. 

Credit: AI

उसे पैड, टैम्पोन, पीरियड पैंटी और मेनसुरेशनल कप जैसे पीरियड में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स दिखाएं.

Credit: AI

उसे यह समझाएं कि लड़कों और लड़कियों को युवावस्था के दौरान एक-दूसरे को सपोर्ट करना जरूरी है.

Credit: AI