शादी से पहले जरूर करा लें ये एक ब्लड टेस्ट, डॉ. सरीन ने बताया कारण

16 Sep 2024

अधिकतर घरों में शादियां जन्म कुंडली देखकर की जाती हैं. लेकिन एक फेमस लिवर के डॉक्टर का कहना है कि शादी के पहले लड़के का एक टेस्ट करा लेना चाहिए.

ये बताने वाले लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का नाम है, डॉ. शिव कुमार सरीन. उन्होंने एक पॉडकास्ट में इस बात को कहा.

डॉ. सरीन ने कहा, 'शादी के पहले एक बार डिस्कस करें और ये गलत नहीं है. मतलब आप रिजेक्ट नहीं करें पर अवेयर हो जाएं कि आप किसके साथ शादी कर रहे हैं.' 

'शादी के समय एक ब्लड टेस्ट जरूर करा सकते हैं. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के 56 टेस्ट कराए थे तो मैं तो सिर्फ दो टेस्ट बताऊंगा जो शादी से पहले करा लेना चाहिए.' 

'एक टेस्ट है एसजीपीटी. SGPT लिवर का एक टेस्ट है, जो 20-25 रुपये में हो जाता है.' 

'अगर एक 26 साल का लड़का है और उसका SGPT 80 है. इसकी नॉर्मल वैल्यू 30 होती है. उसका SGPT इतना हाई है तो उसे पहला कार्डियक इवेंट या हार्ट प्रॉब्लम 36 साल में होगी इसका 7 गुना ज्यादा चांस है.' 

'फिर आप कहोगे, यार अभी तो छब्बीस साल का है, बिल्कुल फिट है और जिम जाता है. लेकिन जब आप ब्लड टेस्ट करेंगे तो पता चलेगा. SGPT शरीर की सूजन को बताया है. यब टेस्ट बता देगा कि इस लड़के का भविष्य क्या है.'

सीरम ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेस (SGPT) टेस्ट लिवर से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाने वाला एक ब्लड टेस्ट है. इस टेस्ट से लिवर में मौजूद एक एंजाइम (Alanine Transaminase, ALT) को मापा जाता है.

SGPT टेस्ट क्या है?

यदि SGPT एंजाइम की मात्रा अधिक होती है, तो यह लिवर की समस्याओं का संकेत हो सकता है.

सीरम ग्लूटामिक ऑक्सालोएसेटिक ट्रांसएमिनेज (SGOT) और सीरम ग्लूटामेट पाइरूवेट ट्रांसएमिनेज (SGPT) लिवर द्वारा बनाए जाने वाले दो कॉमन एंजाइम हैं. इन्हें एनालाइज करके ही एसजीपीटी टेस्ट होता है.

यशोदा हॉस्पिटल की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, एसजीपीटी टेस्ट का रिजल्ट 7 से 56 यूनिट प्रति लीटर के बीच अगर आती है तो उसे सामान्य माना जाता है.