29 Jan 2025
By: Aajtak.in
'प्यार का पंचनामा' फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन चुकी हैं.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
एक्ट्रेस और उनके पति आशीष सजनानी के घर कुछ महीने पहले बेटी का जन्म हुआ. सोनाली इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
जहां ज्यादातर एक्ट्रेस की सी-सेक्शन डिलीवरी होती, वहीं सोनाली की बेटी का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
नॉर्मल डिलीवरी के लिए सोनाली ने बहुत मेहनत की, जिसकी झलक उन्होंने वीडियो शेयर करके दिखाई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बताती नजर आईं कि उन्होंने 9वें महीने में कौन सी 8 एक्सरसाइज की.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
उनके अनुसार इन 8 एक्सरसाइज ने नॉर्मल डिलीवरी कराने में मदद की. वीडियो में सोनाली ये सभी एक्सरसाइज बॉल की मदद से करती दिखीं.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में इन स्विस बॉल एक्सरसाइज ने मेरे पेल्विस को खोलने में मदद की, जो मेरी नॉर्मल डिलीवरी में मददगार साबित हुई.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
इसके साथ ही सोनाली ने बताया कि ये बॉल एक्सरसाइज प्रेग्नेंसी के दौरान कमर के निचले हिस्से में होने वाले दर्द से भी राहत देती हैं.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
सोनाली ने इन एक्सरसाइज को करने सभी प्रेग्नेंट महिलाओं को करने की सलाह दी, जिससे सी-सेक्शन के बढ़ते ट्रेंड को फिर से नॉर्मल डिलीवरी की तरफ शिफ्ट किया जा सके. हालांकि, आप अपने डॉक्टर से पूछे बिना कोई एक्सरसाइज ना करें.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall
इस वीडियो में सोनाली हिप टिट्स/सीटेड पेल्विक रॉक्स, हिप सर्कल/सीटेड पेल्विक सर्कल्स और बाउंस जैसी कई एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@sonnalliseygall