प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ ये भी है दीपिका पादुकोण की चमकदार स्किन का राज? खुद बताया सीक्रेट

5 August 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द मां बनने वाली हैं. वह जहां भी पहुंचती हैं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आता है. 

Credit: Instagram

प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में चल रहीं दीपिका की स्किन और भी ज्यादा चमकदार और टोंड दिखा रही है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस चमकदार स्किन का राज जानना चाहते थे. 

Credit: Instagram

हाल ही में मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस की इच्छा पूरी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर करके अपनी ग्लोइंग स्किन का राज शेयर किया. 

Credit: Instagram

चलिए  जानते हैं दीपिका पादुकोण का स्किन रूटीन.  

Credit: Instagram

दीपिका के अनुसार, स्किन पर निखार लाने और उसे चमकदार बनाने के लिए सही खान-पान, अच्छी नींद और भरपूर हाइड्रेशन की जरूरत होती है. 

Credit: Instagram

हालांकि, दीपिका अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए 3 आसान स्टेप्स फॉलो करती हैं. एक्ट्रेस के ये 3 आसान स्टेप्स- क्लिंजिंग, हाइड्रेट और प्रोटेक्शन है. 

Credit: Instagram

क्लिंजिंग वाले स्टेप में दीपिका अपने फेस को स्क्रब या फेस वॉश से अच्छे से साफ करती हैं. फिर इसे हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर करती हैं और इसके बाद स्किन प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन अप्लाई करती हैं.    

Credit: Instagram

दीपिका इन 3 स्टेप्स को हर रोज फॉलो करती हैं, लेकिन वह हफ्ते में एक बार फुल बॉडी मसाज, फेस मास्क और हेयर मास्क लगाती हैं. 

Credit: Instagram

अपने स्किन केयर स्टेप्स बताने के साथ ही मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण ने उन प्रोडक्ट्स के नाम भी बताएं हैं, जिन्हें वह इस्तेमाल करती हैं. 

Credit: Instagram

दीपिका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी उनकी तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो ये स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं.    

Credit: Instagram