इस एक तरीके से बढ़ेगी आपके चेहरे की सुंदरता और तेज, प्रेमानंद महाराज ने बताया

PC: Instagram

वृंदावन में वास कर रहे धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के सामने लोग अपने दुख-दर्द और समस्याओं के समाधान के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं.

उनके अनुयायियों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं.

प्रेमानंद महाराज भी लोगों की बातों को सुनकर उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं.

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि भगवान का आश्रय लेते ही ये सभी चीजें बढ़ने लगती हैं जिनमें विद्या, श्री, कीर्ति, धन और सौंदर्य, आध्यत्मिक शक्ति, माधुर्य, इन चीजों का आपके अंदर विकास होने लगता है.

धन, सुंदरता और वैभव, ये सभी भगवान के अंश से निकलते हैं. इसलिए भगवान का नाम लेते ही आपके चेहरे की चमक और सुंदरता बढ़ जाती है.

स्वामी जी कहते हैं कि भगवान का नाम, रूप, गुण और लीला आपको सुंदरता, शक्ति और धन प्रदान करता है.

भगवत का आश्रय लेते ही लोगों के भय और विषाद नष्ट हो जाते हैं. ऐसे लोगों के हृदय में ईश्वर का वास हो जाता है. वो अंदर और बाहर से ईश्वरवान हो जाता है, सुंदर हो जाता है.

उसके अंदर विद्या, श्री, कीर्ति, धन और सौंदर्य, आध्यत्मिक शक्ति, माधुर्य विकसित होने लगता है.

बिना किसी बनावट श्रृंगार के उस व्यक्ति के चेहरे पर सुंदरता और तेज दिखने लगता है. देखते ही मन उसकी तरफ आकर्षित होने लगता है और ये सब ईश्वर के वास के कारण होता है.