प्रेमानंद महाराज की लव-मैरिज करने वालों को सलाह, बताया किस बात का जरूर रखें ध्यान!

22 Nov 2024

Credit: Instagram

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास काफी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वह उस समस्या का समाधान भी करते हैं.

कुछ समय पहले प्रेमानंद महाराज ने प्यार के बारे में भी बताया था. प्यार में क्या सही है और क्या गलत, इस बारे में भी बताया.

प्रेमानंद महाराज ने कहा था, 'आजकल जो प्यार होता है ना वो सब दिखावटी और नौटंकी होता है.'

'वासना की पूर्ति किए और फिर ब्रेकअप कर लिए. मतलब शरीर को तुमने क्या समझ रखा है? दोना-पत्तल समझ रखा है क्या?'

'अरे जीवन चरित्र है. एक बार जिसे अपना माना, प्यार किया, तो अजीवन उसके साथ रहो, हमें कोई परेशानी नहीं है.'

'हमें और कोई पक्ष नहीं देखना, तुम कहां के हो, वो कहां का है, यह नहीं देखना क्योंकि दोनों ने प्यार किया है.'

'दोनों ने शरीर भाव किया ठीक है. आजीवन उसका निर्वाह करो अब तीसरे को मत चुनो.'

'दोनों साथ में मिलकर खुश रहो. क्योंकि ये कलिकाल है, इसमें इतना ही हो जाए वह बहुत है.'

'अगर उसके बाद भी दोनों अलग हो रही हो तो कैसा प्रेम-विवाह?'