6 Mar 2024
Credit: Instagram/Freepic
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास कई सारे लोग अपने सवालों के जवाब जानने के लिए पहुंचते हैं. उनके वचनों को लोग ध्यान में रखते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले प्रेमानंद महाराज ने बताया कि गर्मा-गर्म धुआं निकलता हुआ भोजन करने से क्या होता है.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'र्मा-गर्म धुआं निकलता हुआ भोजन पाने से चाहे जितना सात्विक भोजन हो वो तमोगुणी हो जाता है.'
Credit: Instagram
'ऐसे लोग पाते देखते हैं. जुबान जल रही है. अब ये कोई स्वाद है? जुबान पर रखा नहीं जा रहा है लेकिन खा रहे हैं. अरे थोड़ा ठहर जाओ, कोई उठा थोड़ी ले जाएगा.'
Credit: Instagram
'जब थोड़ा ठंडा हो जाए, धुंआ निकल जाए फिर खाओ. धुआं निकलता हुआ भोजन नहीं पाना चाहिए और हमको तो धुआं वाला तो मिल ही नहीं सकता है क्योंकि पहले अनुकूल भोग तो पहले प्रियालाल को लगेगा (भगवान को चढ़ेगा).'
Credit: Instagram
'उसके बाद जो प्रसाद मिलेगा वो अद्भुत स्वादिष्ट, चष्टामृत मिलेगा. गर्मा-गर्म तो पा ही नहीं सकते ना. प्रियालाल को अर्पित करके पाना है.'
Credit: Instagram
'बहुत गर्म और भारी भरकम जो तला हुआ है ये इसको साधक ना खाए. पूरी, लड्डू, जलेबी, समोसे कचौड़ी, हलवा, गुलाब जामुन है, साधक उनको न खाए.'
Credit: Instagram
'एक दो दिन बिल्कुल कुछ नहीं खाने की आदत डालो, खूब भजन करो.'
Credit: Instagram
'भोजन करते समय विशेष सावधानी ये है कि किसी की गुस्सा वाली बात ना याद करें, कोई काम भोग वाली बात ना याद करें, कोई गंदे विषय याद ना करें, उस समय जरूर पद चिंतन करें या नाम जप करते हुए आराम आराम से भोजन करें.'
Credit: Instagram