28 jan 2025
Credit: Instagram
लंबी उम्र जीने के लिए कई कारक योगदान करते हैं, और यह केवल आनुवांशिकता पर निर्भर नहीं होता.
Credit: bstagram
हेल्दी लाइफस्टाइल, अच्छी डाइट और मेंटल हेल्थ भी लंबी उम्र के लिए काफी जरूरी होती है. लेकिन कुछ सामान्य तरीके भी हैं जो लंबी उम्र के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
Credit: bstagram
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो है जिसमें वह युवा बने रहने के तरीके बता रहे हैं.
Credit: bstagram
वीडियो में सद्गुरु कह रहे हैं, 'अगर आप खाना खाकर तुरंत सोने चले जाते हैं तो आपके शरीर के टिश्यूज की उम्र कम हो जाएगी.'
Credit: bstagram
'भले ही आप 25 के हों लेकिन आपके टिश्यूज की आयु आपको 50 से 55 साल का दिखाएगी क्योंकि आप जड़ता (गतिहीन) हैं.'
Credit: bstagram
'अगर आपके पेट में खाना है और आप सोने चले जाते हैं तो आप अपने सिस्टम में गति का अभाव ला रहे हैं. इसे तमस कहते हैं. जड़ता मृत्यु का ही दूसरा नाम है.'
Credit: bstagram
'अगर आप पूरी तरह से जड़ हो जाए तो आप मर चुके हैं. है ना तो अगर आप सिस्टम में जड़ता पैदा करते हैं तो शारीरिक तंत्र सोचता है कि आप मरना चाहते हैं.'
Credit: bstagram
'रात का खाना खाने के बाद बिस्तर पर जाने से पहले कम से कम 4 घंटे का समय दें.'
Credit: bstagram
'आप देखेंगे की सुबह आप काफी जल्दी उठेंगे और जो भी करना चाहते हैं उसे करने के लिए तैयार होंगे.'
Credit: bstagram