02 Jan 2025
By: Aajtak.in
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जब से माता-पिता बने हैं तभी से दोनों के बीच खटपट की खबरें आम हो रही हैं.
Credit: Instagram/@princenarula
अक्टूबर, 2024 में बेटी का स्वागत करने वाले युविका-प्रिंस यूं तो अनबन की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनकी बेटी चर्चा में आ गई है.
Credit: Instagram/@princenarula
दरअसल, नए साल के मौके पर प्रिंस ने अपनी बेटी के साथ कुछ खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का भी ऐलान कर दिया है.
Credit: Instagram/@princenarula
प्रिंस-युविका ने अपनी बेटी को 'इक्लीं' नाम दिया है. यह एक पंजाबी नाम है, जिसका मतलब 'एक में लीन' होता है.
Credit: Instagram/@princenarula
प्रिंस की शेयर की गई फोटो में वह अपनी नन्ही राजकुमारी को गोद में लिए प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@princenarula
उन्होंने कैप्शन में अपनी बेटी को उनकी दुनिया बताया और लिखा, 'मेरा क्रिसमस, मेरा नया साल, मेरी दुनिया केवल तुम हो, मेरी छोटी राजकुमारी.'
Credit: Instagram/@princenarula
प्रिंस और युविका की नन्ही राजकुमारी को फोटो में मिन्नी माउस वाले रेड और वाइट आउटफिट में देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@princenarula
उसने वाइट पोल्का डॉट्स वाला रेड फ्रॉक पहना है, जिसके एंड्स पर फ्रिल लगी है. इसके साथ ही उसने मिनी माउस वाला हेयरबैंड भी लगाया हुआ है.
Credit: Instagram/@princenarula
प्रिंस की तरह ही युविका ने भी बेटी के साथ एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है, जिसमें वह इक्लीं को दुलारती दिख रही हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary