प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश लुक्स

24 जनवरी, 2022

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सरोगेसी से मां बनी हैं. ये खुशखबरी उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर दी है.

देसी गर्ल अक्सर अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

प्रियंका हर तरह के आउटफिट्स में बेस्ट दिखती हैं.

हाई नेक टॉप-शॉर्ट्स और लॉन्ग कोट में PC बहुत क्लासी लग रही हैं.

इस ब्लैक एंड व्हाइट स्नेक प्रिंट ड्रेस को प्रियंका ने मैचिंग कोट के साथ कैरी किया है.

इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में प्रियंका काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

अपने परफेक्ट लुक से प्रियंका हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं.

बॉडीफिट ड्रेस और लॉन्ग चोटी में प्रियंका का ये लुक काफी स्टनिंग है.

इस लहंगे के लुक को प्रियंका ने खूबसूरत चोकर और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया है.

लाइट मेकअप में प्रियंका अपने रेट्रो लुक को परफेक्ट टच दे रही हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...