बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा अपनी हेल्थ को लेकर सजग रहती हैं
Pic Credit: IGप्रियंका मुख्य रूप से एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल और सब्जियां खाती हैं
Pic Credit: IGएक्ट्रेस भजिया और पकौड़े जैसे ऑयली फूड के सेवन से परहेज करती हैं
Pic Credit: IGखुद को हाइड्रेटेड और अपनी त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए कई तरह के फलों के जूस पीती हैं
Pic Credit: IGदेसी गर्ल प्रियंका एक बार भोजन करने के बजाय 2-3 घंटे में थोड़ा-थोड़ा भोजन करना पसंद करती हैं
Pic Credit: IGप्रियंका अपनी डाइट में देसी खाना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस को चावल, चपाती, दाल, सूप और सलाद पसंद है
Pic Credit: IGअपने मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए प्रियंका हर दिन कम से कम 10 गिलास पानी पीती हैं
Pic Credit: IGएक्ट्रेस पोषक तत्वों से भरपूर फाइबर युक्त भोजन खाना पसंद करती हैं
Pic Credit: IGमेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए प्रियंका खाने के टाइम टेबल का पालन करती हैं
Pic Credit: IG