प्रियंका चोपड़ा भाई की शादी में हुईं शामिल, ट्रेडिशनल लुक में लगीं बेहद खूबसूरत  

05 Jan, 2025

By: Aajtak

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. इस बार वे अपने ट्रेडिशनल लुक और फैमिली मोमेंट्स को लेकर सुर्खियों में हैं.

Credit:  Instagram

हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने भाई की शादी का शगुन ले जाती नजर आ रही हैं.  

Credit: Instagram

शादी की रस्मों के लिए प्रियंका ने लूज फिटिंग वाला पीच कलर का खूबसूरत कुर्ता सेट पहना, जो विस्कोस सिल्क फैब्रिक का बना था. इस पर की गई गोल्डन एंब्रॉइडरी ने उनके लुक को और खास बना दिया.

Credit:  Instagram

उनका यह कुर्ता ‘वन नोट टू’ ब्रांड का है, जिसकी कीमत ₹17,960 बताई जा रही है.

Credit: Instagram

प्रियंका ने अपने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी बनाए रखा. उन्होंने व्हाइट सनग्लासेस, लुइस विटन का हैंडबैग, ईयररिंग्स और फ्लैट फुटवियर कैरी किया. 

मिनिमल जूलरी और क्लासी एक्सेसरीज 

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया। उन्होंने मस्कारा, फ्लॉलेस बेस, हल्का ब्लश और लाइट पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया.

Credit: Instagram

 वहीं, उन्होंने बालों को मिडिल पार्टिशन के साथ खुला रखा, जिससे उनकी खूबसूरती और निखरकर आई.

Credit: Instagram

प्रियंका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, _"शादी का घर...!! मेरे भाई की शादी है. संगीत की प्रैक्टिस चल रही है. घर पर रहना अच्छा लग रहा है."  

इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट 

Credit: Instagram

उनका यह देसी और ट्रेडिशनल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram