बेली पर करोड़ों का डायमंड पहन प्रियंका ने लगाया ग्लैमर का तड़का, PHOTOS  

20 Mar 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड और हॉलीवुड में धूम मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा जब-जब कैमरे के सामने आती हैं, तब-तब कमाल कर जाती हैं. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका का केवल अभिनय ही नहीं उनका फैशन और स्टाइल भी धमाल मचा जाता है.  पार्टी और इवेंट्स से लेकर एयरपोर्ट तक पर प्रियंका हमेशा कुछ ऐसा पहनकर आती हैं, जो सबका दिल जीत लेता है. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

हाल ही में प्रिंयका ने एक बार फिर स्टाइलिश एयरपोर्ट फैशन फ्लॉन्ट किया. 

Credit: Instagram

उनके इस लुक को ओवर-द-टॉप बनाने का काम उनकी बेली बटन पियर्सिंग ने किया. यह उनके सिंपल लुक में बोल्डनेस जोड़ने का काम कर रही थी. 

Credit: Instagram

प्रियंका बेली में डायमंड पहने दिखाई दीं, जिसे उन्होंने खूब फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस का यह डायमंड बेली रिंग खूबसूरत होने के साथ ही बहुत महंगा भी है. 

Credit: Instagram

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका की इस डायमंड बेली रिंग की कीमत 2.4 करोड़ रुपये है.  

Credit: Instagram

एक्ट्रेस के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने एयरपोर्ट लुक के लिए लग्जरी ब्रांड डीऑ का वाइट और नेवी ब्लू सिल्क पायजामा सेट पहना. 

Credit: Instagram

प्रियंका के इस पायजामा सेट में नॉच्ड कॉलर वाली शर्ट थी, जिसके एंड्स पर ब्लैक पाइपिंग लगाई गई थी. उन्होंने इसे मैचिंग रिलैक्स्ड-फिट पैंट के साथ पहना.

Credit: Instagram

एक्टेस ने अपनी शर्ट के नीचे एक कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश ब्लैक टैंक टॉप पहना था, जो उन्हें बेली बटन पियर्सिंग फ्लॉन्ट करने का मौका दे रहा था. 

Credit: Instagram

अगर आपको प्रियंका का लुक पसंद आया और आप सोच रहे हैं कि उनके आउटफिट की कीमत कितनी है, तो बता दें यह पायजामा सेट लगभग 1,34,000 रुपये का है. 

Credit: Instagram