बिना पैसे खर्च किए बनेगी बॉडी...घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर

वेट लॉस हो या मसल्स गेन, प्रोटीन पाउडर हर गोल अचीव करने में मदद मिलती है. 

PC: Getty Images

प्रोटीन की खुराक को पूरा करने के लिए सभी अपनी डाइट में कुछ प्रोटीन रिच फूड्स को शामिल कर सकते हैं. 

PC: Getty Images

प्रोटीन में बॉडी की जरूरत के मुताबिक सभी अमीनो एसिड, ब्रांच्ड एमीनो एसिड, ग्लूटामिन, ल्युसिन आदि पाए जाते हैं जो मसल्स ग्रोथ में मदद करते हैं.

PC: Getty Images

प्रोटीन पाउडर मार्केट में काफी महंगा आता है. अगर आपको भी बजट में प्रोटीन पाउडर चाहिए तो उसे आप घर पर भी बना सकते हैं.

PC: Getty Images

तो आइए घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने की विधि भी जान लीजिए.

PC: Getty Images

प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, मखाना, रोस्टेड चने और भुना हुआ चना चाहिए. साथ में कुछ मूंगफली भी ले सकते हैं.

PC: Getty Images

इन सारी चीजों को लोहे की कढाही में डालें और मीडियम आंच पर रोस्ट करें. जब उनका कलर हल्का सा ब्राउन हो जाए तो उन्हें कढाही से बाहर निकाल लें.

PC: Getty Images

ठंडा होने के बाद उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में बारीक पीस कर पाउडर जैसा बारीक बना लें.

PC: Getty Images

इस पाउडर को एक जार में भर लें और उसे स्मूदी, दूध के साथ ले सकते हैं. या फिर प्रोटीन पाउडर को चीला, रोटी आदि में मिलाकर खा सकते हैं.

PC: Getty Images