प्रोटीन से भरपूर ये चीजें खाना करें बंद, कम होने की जगह बढ़ जाएगी तोंद

9 October 2023

Credit: Credit Name

प्रोटीन ऐसा न्यूट्रीएंट है जो ह्यूमन बॉडी की ग्रोथ, रिपेयरिंग और मेंटनेंस के लिए काफी जरूरी है. यह 20 अमीनो एसिड से मिलकर बनता है.

प्रोटीन क्या है

Credit: Pixabay

नॉर्मल नॉर्मल इंसान को 0.8 ग्राम से 1.2 प्रतिकिलो,  फिटनेस फ्रीक लोगों को 1.2 से 1.8 ग्राम प्रतिकिलो बॉडी वेट और प्रो लेवल एथलीट्स 1.5 से 2.2 ग्राम प्रतिकिलो बॉडी वेट के हिसाब से प्रोटीन लेना चाहिए.

प्रोटीन की जरूरत

Credit: Pixabay

प्रोटीन रिच फूड्स की लिस्ट में वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन फूड्स शामिल हैं जैसे चिकन, मटन, दाल, नट्स, अंडे, पनीर, टोफू आदि.

प्रोटीन रिच फूड्स

Credit: Pixabay

कई लोग नहीं जानते कि प्रोटीन वाली कई चीजें ऐसी हैं जिनमें चीनी या आर्टिफिशियल शुगर काफी मात्रा में होती है जो एक्स्ट्रा कैलोरी इंटेक का कारण बनता है.

प्रोटीन और शुगर

Credit: Pixabay

एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से कैलोरी इंटेक बढ़ जाता है और एक्सपर्ट के मुताबिक, अधिक कैलोरी लेना वेट गेन का मुख्य कारण है.

एक्स्ट्रा कैलोरी और वेट गेन

Credit: Pixabay

रिसर्च कहती हैं कि प्रोटीन शरीर में कई काम करता है. इसमें इम्यूनिटी को मजबूत करना, टिश्यूज को रिपेयर करना, मसल्स बिल्डिंग करना आदि. प्रोटीन पेट को भरा महसूस भी कराता है जिससे और वेट मैनेज करने में मदद मिलती है.

Credit: Pixabay

कुछ प्रोटीन सोर्स ऐसे होते हैं जिनसे प्रोटीन लेने से बचना चाहिए. नहीं तो वजन कम होने की अपेक्षा अधिक कैलोरी सेवन का कारण बन सकते हैं.

इन प्रोटीन सोर्स से बचें

Credit: Pixabay

मार्केट में कई तरह के प्रोटीन शेक मौजूद हैं. कई लोग प्रोटीन शेक के पैकेट पर लगा न्यूट्रीशन लेवल चेक नहीं करते. दरअसल, कई प्रोटीन शेक में काफी अधिक मात्रा में चीनी होती है जो वेट गेन और अन्य हेल्थ प्रॉब्ल्म्स का कारण बन सकती है.

प्रोटीन शेक

Credit: Pixabay

प्रोटीन बार फिटनेस इंडस्ट्री में काफी यूज होता है. लोग इसके न्यूट्रिशन लेवल यह तो देख लेते हैं कि इसमें प्रोटीन कितना है लेकिन यह नहीं देखते कि इसमें सेचुरेटेड फैट, चीनी, सोडियम कितनी है. जो वेट गेन, हार्ट डिसीज और हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है.

प्रोटीन बार

Credit: Pixabay

छोले में प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में होता है और यह वेजिटेरियन लोगों के लिए अच्छा प्रोटीन सोर्स है. लेकिन फैक्ट ये है कि इसमें कॉम्प्लेक्स कार्ब अधिक होता है जो आसानी से नहीं पचता और इसमें कैलोरी भी काफी अधिक होती है. इसलिए इसे कम खाना ही अच्छा होता है.

छोले

Credit: Pixabay

2 चम्मच पीनट बटर में 7-8 ग्राम प्रोटीन हो सकता है. लेकिन इसमें आर्टिफिशियल चीनी, नमक और अनहेल्दी फैट होता है जो कैलोरी में काफी अधिक होता है. साथ ही इसमें हाइड्रोजेनेटेड ऑयल होते हैं जो ट्रांस फैट में हाई होते हैं.

पीनट बटर

Credit: Pixabay

माना कि नट्स काफी हेल्दी होते हैं लेकिन जब वेट लॉस की बात आती है तो इन्हें खाने से बचना चाहिए. प्रोटीन के साथ साथ इनमें कैलोरी भी काफी अधिक होती है जो वेट गेन का भी कारण बन सकते हैं. 

नट्स

Credit: Pixabay

चीज प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स मानी जाती है लेकिन इसमें काफी मात्रा में सेचुरेटेड फैट होता है जो हार्ट डिसीज, स्ट्रोक और हाई कोलेस्ट्रोल का रिस्क बढ़ा देता है.

चीज

Credit: Pixabay