पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा टोंड बॉडी के लिए लेती हैं ऐसी डाइट
नैनीताल, उत्तराखंड की रहने वाली सोनम बाजवा ने दिल्ली से पढ़ाई की और उसके बाद मुंबई का रुख किया.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम ने मुंबई से पढ़ाई की और उसके बाद एयर होस्टेस बनीं. कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग में जाने का मन बनाया.
सोनम बाजवा अपनी एक्टिंग, लुक्स और फिटनेस के कारण काफी फेमस हैं.
बेहतरीन अदाकारी वाली सोनम बाजवा काफी स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम हफ्ते में 5 दिन एक्सरसाइज करती हैं और उसके साथ डाइट फॉलो करती हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था कि वह दिन में 6 मील लेती हैं.
सोनम की डाइट में ब्राउन राइस, सलाद, पालक, गाजर, खीरा, भुने हुई अलसी, रोटी, अंडे, मछली और अवोकाडो शामिल होते हैं.
सुबह उठकर सोनम बाजवा डिटॉक्स स्मूदी, प्रोटीन शेक, हरी सब्जियां और सूखे मेवे लेती हैं.
सोनम बाजवा पानी खूब पीती हैं, जिससे उन्हें हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम बाजवा को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम बाजवा हरमन सोहल के अंडर में रहकर वेट ट्रेनिंग करती हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)लॉकडाउन के दौरान सोनम बाजवा होम वर्कआउट करती थीं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम बाजवा को रेजिस्टेंस ट्रेनिंग, बॉडी वेट वर्कआउट करना काफी पसंद है.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)