5 Sep 2024
Credit: Instagram/Honeysingh
पंजाबी सिंगर, रैपर और कंपोजर यो-यो हनी सिंह अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. वह हाल ही में 'द लल्लनटॉप' के न्यूज रूम में आए, जहां उन्होंने अपने नशे की लत पर खुलकर बात की.
हनी सिंह ने 'द लल्लनटॉप' में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें नशे की लत में धकेला था.
हनी सिंह ने कहा, 'इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे उकसाया था. वो कहते थे, अरे सरदार बड़ा तू पंजाबी है. दारू पी लेता है. यह (हैश) करके दिखा.'
'मैंने कहा क्या है ये, दो करता हूं. फिर कुछ हुआ ही नहीं. फिर एक से दो, फिर तीन, चार और फिर आदत लग गई.'
'मैंने लड़का रखा था नौकरी पर जो रोल बनाकर देता था क्योंकि मुझे रोल बनाना नहीं आता था. मैं हमेशा हाई रहता था. क्या कर रहा हूं, क्या बोल रहा हूं. लेकिन किसी को पता नहीं चलता था क्योंकि सब काम भी कर लेता था. बस सोता नहीं था.'
'इसके कारण मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकायत हो गई थी. यह एक ऐसी बीमारी होती है कि जिसमें दिमाग मनगढ़ंत चीजें इमेजिन करता है. विद 1000 परसेंट श्योरिटी कि यह सब सच है.'
'मैं कहूंगा शराब तो फिर भी ठीक है लेकिन सूखा नशा यानी गांजा, कोकिन, चरस कभी नहीं लेना चाहिए.'
हशीश, जिसे अक्सर हैश कहा जाता है, उसे कैनबिस (भांग के पौधे) से बनाया जाता है. यह पौधे के सूखे, कटे हुए पत्तों, तनों, बीजों और फूलों का एक हरा, भूरा या ग्रे चिपचिपा राल मिश्रण से बनती है. इसमें THC (डेल्टा-9-टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल) की मात्रा अधिक होती है जो इसे और अधिक खतरनाक बनाती है.
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके प्रयोग से दिमाग अपना संतुलन खो सकता है. इंसान को सोचने-समझने में समस्या, कॉडिनेशन की कमी, हार्ट रेट काफी अधिक बढ़ना, चिंता, डिप्रेशन, ओवरथिकिंग और घबराहट जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
THC वाले प्रोडक्ट को सांस के जरिए अंदर लेने वाले लोगों को सांस संबंधी समस्याएं हो जाती हैं. इन व्यक्तियों में खांसी, कफ, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस के लक्षण, जुकाम काफी कॉमन होता है.
ऐसे लोगों को निमोनिया जैसे फेफड़ों के संक्रमण का खतरा होता है. इसमें कैंसर पैदा करने वाले कुछ कैमिकल भी हो सकते हैं. कभी भी इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.