रश्मिका मंदाना के कातिलाना लुक्स

19 जनवरी, 2022

फिल्म पुष्पा के बाद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर लोगों की वाहवाही लूट रही हैं.

प्यारी सी स्माइल और खूबसूरती से वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना का हर लुक उनके फैंस को पसंद आता है.

इस व्हाइट रफल ड्रेस में रश्मिका की सादगी दिल चुराने वाली है.

पर्पल कलर की स्लिप ड्रेस में रश्मिका की अदा काफी दिलकश है.

लॉन्ग शर्ट के साथ डेनिम को रश्मिका ने स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है.

इस नेट साड़ी में रश्मिका बहुत क्लासी और खूबसूरत लग रही हैं.

क्रॉप टॉप में रश्मिका का ये लुक काफी ग्लैमरस है.

व्हाइट कलर के ट्राउजर-टॉप में रश्मिका का ये अंदाज काफी कूल-कूल है.

रश्मिका मंदाना हर लुक में बहुत क्यूट लगती हैं. 

रश्मिका फिटनेस फ्रीक भी हैं और जिम में खूब पसीना बहाती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...