सामंथा रुथ प्रभु के बेस्ट साड़ी लुक्स

25 January, 2022

फिल्म पुष्पा के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु काफी चर्चा में हैं. 

सामंथा हर तरह की साड़ी को बहुत खूबसूरती से कैरी करती हैं.

फुल स्लीव ब्लाउज और साड़ी में सामंथा काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

इस ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को सामंथा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है.

मिनिमल मेकअप और पिंक साड़ी में सामंथा काफी एलीगेंट लग रही हैं.

सिल्वर साड़ी और खूबसूरत चोकर के साथ सामंथा ने इस लुक को सिंपल रखा है.

ओपन हेयर स्टाइल के साथ इस साड़ी में सामंथा गॉर्जियस लग रही हैं.

पेस्टल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी को सामंथा ने व्हाइट ब्लाउज के साथ कैरी किया है.

पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ  लॉन्ग नेकलेस में सामंथा का ये लुक काफी रॉयल है.

इस टिश्यू सिल्क साड़ी को सामंथा ने न्यूड मेकअप और डेलिकेट लॉन्ग चेन के साथ पेयर किया है.

अपने परफेक्ट फिगर को मेंटेन करने के लिए सामंथा जिम में कड़ी मेहनत करती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...