haldi
logo
28 January, 2022

घूमने-फिरने की भी शौकीन हैं सामंथा रुथ प्रभु 

samantha

फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग करके सुर्खियां बटोर रहीं साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु घूमने-फिरने की बहुत शौकीन हैं. 

haldi2

समय मिलते ही सामंथा किसी न किसी हॉलीडे डेस्टिनेशन पर घूमने निकल जाती हैं. 

यहां सामंथा स्विटजरलैंड की बर्फीली वादियों में स्कीइंग का मजा ले रही हैं.

samantha3

कुछ समय पहले ही उन्हें गोवा में बोटिंग करते हुए स्पॉट किया गया था.

samantha4

सामंथा अक्सर काम से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर निकल जाती हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने मालदीव्स वेकेशन की भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

सामंथा धार्मिक जगहों पर भी घूमने जाती हैं. वो चारधाम की यात्रा भी कर चुकी हैं.

उत्तराखंड यात्रा के दौरान सामंथा महर्षि महेश योगी के आश्रम भी घूमने गई थीं.

यहां सामंथा अपने दोस्तों के साथ  साइकलिंग करती नजर आ रही हैं.

samantha5

नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा अक्सर दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...