'प्यार का पंचनामा' मूवी में लिक्विड की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम इशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma) था.
मूवी 2011 में रिलीज हुई थी जिसे लगभग 12 साल हो चुके हैं. 9 फरवरी 1990 को मुंबई में जन्मी इशिता का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखते ही बनता है.
इशिता आज और अधिक बोल्ड हो गई हैं. वह अपनी फैशनेबल और ग्लैमरस फोटोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
अगर यकीन ना हो तो आगे की स्लाइड में उनके फोटोज देख सकते हैं.
इशिता ने इस फोटो में लाल रंग की बिकिनी पहनी है और डेनिम का शॉर्ट्स पहना है. बालों में हेयरबैंड और गॉगल्स लगाया है.
इशिता ने इस फोटो में फ्लोरल प्रिंट वाली स्लीवलेस मिनी ड्रेस पहनी है. नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लगी हैं. लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.
येलो-पिंक बिकिनी कोऑर्ड सेट के ऊपर इशिता ने फ्लोरल प्रिंट वाला श्रग कैरी किया है. उनका यह बीच लुक फैंस को काफी पसंद आया.
इशिता ने इस फोटो में ग्रे रंग के बेस वाला प्रिंटेड लहंगा, मरून रंग की चोली और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है.
इशिता ने इस फोटो में ब्लू रंग की बिकिनी के साथ ब्लैक शॉट्स कैरी किया है. वहीं येलो हेयरबैंड से बीच लुक मिला है.