18 May 2022 (Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

'राधाकृष्ण' फेम सुमेध मुद्गलकर असल लाइफ में हैं इतने स्टाइलिश

टीवी सीरियल 'राधाकृष्ण' काफी फेमस है. इस सीरियल को काफी पसंद किया जाता है.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

इस सीरियल में राधा-कृष्ण की प्रेम को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

इस सीरियल में भगवान कृष्ण के रोल में एक्टर सुमेध मुद्गलकर नजर आ रहे हैं.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध मुद्गलकर ने भगवान कृष्ण के रोल में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. 

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध मुद्गलकर असल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. 

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध की स्टाइलिंग और फैशन के आगे कई स्टार्स भी फेल हैं. 

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध अपनी स्टाइलिश और फैशनेबल फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध की आंखें और घुंघराले बालों का हर कोई फैन है. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने अपने बाल कटवा लिए हैं.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध ने हाल ही में अपनी फोटोज शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

सुमेध फिटनेस फ्रीक भी हैं. वे वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)

राधाकृष्ण सीरियल के वीडियोज काफी शेयर किए जाते हैं.

(Image credit: Instagram/Sumedh Mudgalkar)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More